
भूमि विवाद में एक घायल।
Tuesday
Comment
मंगलवार की देर शाम जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा गांव में भूमि विवाद की रंजिश में पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल की पहचाना बरुअट्टा गांव निवासी पंचा गोस्वामी का पुत्र कृष्णा गोस्वामी के रूप मैं हुई है। वही घायल ने बताया कि बताया कि मैं मंगलवार की देर शाम भगनी के ससुराल से घर लौट रहा था। इसी दौरान बरुअट्टा चौक के समीप गांव के ही रवि सोनार, सुभाष सुनार तथा मनी सोनार सहित अन्य 17 लोग ने रास्ता रोक कर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा।
जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडे तथा लोहे के रॉड से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे मैं घायल हो गया। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची मेरी बहन गीता देवी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घायल द्वारा बताया गया कि मेरे पड़ोसी रवि सोनार के साथ वर्षों से कुछ भूमि विवाद चल रहा है इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुआ तथा आमीन द्वारा जमीन की मापी भी कराई गयी। इसके बावजूद उक्त जमीन को वे लोग अपना बताकर हमेशा गाली-गलौज करता रहता है। घायल द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बरुअट्टा गांव में मारपीट की सूचना मिली है जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। अभी तक पीड़ित द्वारा किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
0 Response to " भूमि विवाद में एक घायल।"
Post a Comment