
जीत झिंगोई में टीबी मुक्त पंचायत के लिए टीबी स्क्रीनिंग एवं एक्स- रे कैंप का किया गया आयोजन।
Tuesday
Comment
जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत जीत झिंगोई पंचायत में टीबी मुक्त पंचायत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टीबी अलर्ट इंडिया ने खैरा प्रखंड में टीबी स्क्रीनिंग एवं एक्स-रे कैप का आयोजन किया। इस कैप का उद्घाटन जीत झिंगोई के मुखिया शंभू मांझी एवं डॉक्टर आर बी निराला के द्वारा किया गया।
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत के सुधीर कुमार कार्यपालक सहायक के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के इरफान खान, एएनएम कमल कुमारी आशा देवी कुमारी मनी रेखा देवी बॉबी कुमारी मंजू देवी के साथ-साथ अन्य आशा कर्मी उपस्थित थे। वही कैप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और टीबी स्क्रीनिंग और एक्स-रे की सुविधा का लाभ उठाया।
टीबी अलर्ट इंडिया का यह प्रयास समाज में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वही मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को खैरा प्रखंड अंतर्गत हरणी गांव में कैंप लगाया जाएगा
0 Response to "जीत झिंगोई में टीबी मुक्त पंचायत के लिए टीबी स्क्रीनिंग एवं एक्स- रे कैंप का किया गया आयोजन।"
Post a Comment