
नए जिलाधिकारी को डीडीसी ने पुष्प कुछ देकर किया औपचारिक भेंट
Wednesday
Comment
जमुई से आकाश राज की रिपोर्ट
बुधवार को जमुई में नव पदस्थापित प्रथम महिला 24 वें जिलाधिकारी के रूप में अभिलाषा शर्मा को डीडीसी सुमित कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर औपचारिक भेंट किया l औपचारिक मुलाकात और जिलाधिकारी से परिचय पात्र हुई।
वैसे डीडीसी श्रीकुमार सरल स्वभाव और काम के प्रति काफी वफादारी के लिए जिले में चर्चित है। इनके कार्यकाल में गलत करने वाले इनके नाम से ही कांपते हैं। काम के प्रति काफी ईमानदारी और कर्म निष्ठा इनकी पहचान है।
0 Response to " नए जिलाधिकारी को डीडीसी ने पुष्प कुछ देकर किया औपचारिक भेंट"
Post a Comment