
उप सरपंच पति के खिलाफ SP को दी आवेदन। जमीन दिलाने के नाम पर 64 हजार रूपये की ठगी करने का आरोप ।
Friday
Comment
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के साकल गांव निवासी ब्रह्मदेव दास की पत्नी जयमंती देवी ने उप सरपंच पति पर 64 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाकर एसपी को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। इसको लेकर पीड़िता महिला जयमंती देवी ने एसपी की दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि 10 दिन पूर्व उप सरपंच के पति लालो दास उर्फ शंकर दास ने पंचायत के माध्यम से विवादित जमीन का मामला सुलझाकर कर जमीन वापस दिलवाने के नाम पर 64 हजार रूपया की ठगी कर लिया है। वहीं पीड़िता महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की जांच कर उप सरपंच पति के विरुद्ध करवाई करने की मांग की है।
0 Response to "उप सरपंच पति के खिलाफ SP को दी आवेदन। जमीन दिलाने के नाम पर 64 हजार रूपये की ठगी करने का आरोप ।"
Post a Comment