
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सड़क पर बिछाए गए बम को सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज।
Sunday
Comment
रविवार को एसएसबी 16वीं बटालियन के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर सी समवाय चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल, चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार और पुलिस जवानों की संयुक्त टीम के द्वारा एरिया डोमिनेशन / सर्च अभियान चलाया गया। यह अभियान बटालियन को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर संचालित किया गया। सर्च अभियान के दौरान पानीचुआं गांव के समीप सड़क पर कुछ इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया।सड़क के नीचे आइइडी होने की जानकारी मिली ।
स्वान दस्ता, डीएसएमडी व बम पहचानने वाली अन्य उपकरणों की मदद से जांच के क्रम में सड़क के नीचे आइइडी होने की जानकारी मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसपी अभियान व पुलिस को सूचना दी गई है। बमनिरोधक और विस्फोटक दस्ते को बुलाया गया। सीआरपीएफ के 215 वीं बटालियन की बमनिरोधक और विस्फोटक टीम ने आईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रीय कर दिया। इस दौरान आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र की घेराबंदी और इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
0 Response to "नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सड़क पर बिछाए गए बम को सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज।"
Post a Comment