-->
जिला शांति समिति की बैठक आयोजित।

जिला शांति समिति की बैठक आयोजित।



इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर मनाया जाने वाला त्यौहार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी इस साल 16 सितंबर को मनाया जाएगा। इस पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय के संवाद कक्ष में हुई , जिसमें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया और नामित पर्व को अमन-चैन के माहौल में संपन्न कराने के लिए यथोचित सहयोग दिए जाने की बात कही।

अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार के दरम्यान विद्वेष फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमेशा की तरह डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। जुलूस के लिए लाइसेंस और रूट चार्ट अनिवार्य है। संबंधित थाना इसे ससमय निर्गत करेगा। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। जुलूस का परिचालन स्वीकृत रूट चार्ट पर ही किया जाना है। सोशल मिडिया पर निगरानी रहेगी। अफवाह से दूर रहना चाहिए। उन्होंने जिलावासियों से आपसी भाई-चारा , मिल्लत और मोहब्बत के माहौल में पर्व मनाने की अपील की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने कहा कि जमुई भगवान महावीर की पावन धरा है।

अहिंसा और शांति ही यहां की पहचान है। उन्होंने नागरिकों से इस आदर्श को कायम रखने की अपील की। उन्होंने भीड़ और जुलूस को नियंत्रित करने के लिए कारगर प्रयास किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि इस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। श्री सुमन ने शांति और भाईचारगी के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। साथ ही लोगों को अपने जीवन में पैगंबर साहब के संदेशों को अपनाना चाहिए। नगर परिषद के अध्यक्ष मो. हलीम , झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार , डीएसपी मुख्यालय आफताब अहमद , मेजर अमित कुमार , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता , बीडीओ अभिनव मिश्रा , राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव , मो. अशरफ , राहुल दास , मुजीबुर्रहमान , जियाउल रसूल गफ्फारी , मो. मुस्ताक अंसारी , अरुण कुमार सिंह , संतोष कुमार सिंह , जिब्राइल अंसारी समेत जिला शांति समिति के अधिकांश सदस्य बैठक में उपस्थित

थे।

0 Response to "जिला शांति समिति की बैठक आयोजित।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article