
तालाब मैं डूबने से दो सहोदर बहन की मौत।
Saturday
Comment
शनिवार की सुबह जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कालापत्थर इलाके में तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई। मृतक दोनो बच्ची आपस में सहोदर बहन है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बहने सुबह में फूल तोड़ने के लिए तालाब के किनारे गई थी। फूल तोड़ने के दौरान पैर फिसलने के कारण एक बहन तालाब के गहरे पानी में डूबने लगी।जिसे बचाने के दौरान दूसरी बहन तालाब में गई और वह भी डूब गई। स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा दोनों को तालाब से निकाला गया और उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान दोनो बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
दोनों बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वही ग्रामीणों की माने तो राजो साव की दो शादी थी। पहली पत्नी से दोनो बेटी थी। पहली पत्नी की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि करमा पर्व को लेकर फूल तोड़ने के लिए दोनो बहने तालाब के किनारे गई हुई थी। फूल तोड़ने के दौरान एक बहन तालाब में डूबने लगी,जिसे बचाने के लिए दूसरी बहन भी तालाब मैं छलांग लगा दी लेकिन गहरे पानी होने के कारण डूब गई। जिससे दोनों बहन की मौत हो गई।घटना के बारे में मृतका के भाई सत्यम कुमार ने बताया कि दोनों सुबह में फूल तोड़ने के लिए गई थी। तालाब में डूबकर मौत हों गई। घटना की जानकारी मिलते ही दौड़कर तालाब से दोनों को निकाले और सदर अस्पताल ले कर पहुंचे। जहां दोनो को मृत घोषित कर दिया गया।
0 Response to " तालाब मैं डूबने से दो सहोदर बहन की मौत।"
Post a Comment