-->
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर हुई बैठक।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर हुई बैठक।



सोमवार को जमुई स्थित समाहरणालय कार्यालय कक्ष में डीडीसी सुमित कुमार ने बैठक कर जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तैयारी की समीक्षा की और नामित अधिकारियों को वांछित निर्देश दिए। डीडीसी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 01और 02 अक्टूबर को शहर के शिल्पा विवाह भवन में उल्लास और उमंग के वातावरण में आयोजित किया जाएगा। 15-29 आयु वर्ग वाले कलाकार इस उत्सव में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगियों को इसके लिए 29 अक्टूबर तक पंजीकृत डाक से अथवा सदेह उपस्थित होकर आवेदन समर्पित करना होगा।

जिला युवा महोत्सव 2024 के अन्तर्गत शास्त्रीय नृत्य , समूह गायन , समूह लोक नृत्य , एकांकी नाटक , शास्त्रीय गायन , शास्त्रीय वादन , हारमोनियम वादन , वकृत्ता , लघु नाटक (हिन्दी एवं अंग्रेजी) , लोक गाथा गायन , लोक गीत , सुगम संगीत , वायलिन वादन , सारंगी वादन , सरोद वादन , शहनाई , चाक्षुष कला में चित्रकला , मूर्तिकला , हस्तशिल्प , फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता होगी। इन विधाओं में अव्वल आने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किए जाने के साथ उन्हें राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नामित किया जाएगा। संबंधित प्रतियोगिता हेतु निर्णायक दल का गठन किया जा रहा है। शिल्पा विवाह भवन स्थित प्रतियोगिता स्थल पर दंडाधिकारी , पुलिस बल , चिकित्सा दल , अग्निशमन पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे।

उन्होंने जिला स्तरीय युवा महोत्सव की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया ताकि महोत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभागी भाग ले सकें। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से विद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला खेल एवं संस्कृति पदाधिकारी विकेश कुमार , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मो. नजरूल हक , जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनूप शर्मा आदि संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

0 Response to "जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर हुई बैठक।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article