
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा
Friday
Comment
शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ निर्वाचन संबंधी कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जमुई जिला के चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचकों का सर्वे से सबंधित कार्य किया जा रहा है जिसमें 99.48 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। शेष सर्वे का कार्य ससमय पूरा कर लिया जाएगा।बीएलओ ऐप द्वारा चिन्हित मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, धुँधला एवं ब्लैक तथा व्हाइट निर्वाचकों का प्रपत्र-7 एवं प्रपत्र-8 भरवाने की आवश्यकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रपत्र-7 एवं प्रपत्र-8 नियमानुसार भरवाने का निदेश दिया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के ईआरओ लॉगिन पर विधान सभावार उपलब्ध दोहरी प्रविष्टि डीएसई (डेमोग्राफिकल सिमीलर एंट्री) चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई का मतदान केंद्रवार, विधान सभावार एवं राज्यस्तरीय दोहरी प्रविष्टि (डीएसई) कुल 59141 निर्वाचकों को संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा निबंधित डाक के माध्यम से प्रपत्र -A में नोटिस निर्गत किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित विधानसभा के बीएलओ के साथ बैठक आयोजित कर बीएलओ द्वारा दोहरी प्रविष्टि के विलोपन हेतु सत्यापनोपरांत नियमानुसार प्रपत्र 7 भरवाने एवं आयोग द्वारा निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतदान केंद्रों के युक्तिकरण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 1500 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। जमुई जिला अंतर्गत चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई के 1500 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्रों यथा कुल 24 मतदान केंद्रों में से 10 मतदान केंद्रों के मतदाताओं को उसी परिसर में अवस्थित दूसरे मतदान केंद्रों में स्थानांतरण किया गया है एवं 14 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदया द्वारा मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन से संबंधित प्रस्ताव के संबंध में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्थलीय जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने एवं मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित कार्य ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी यथा अपर समाहर्ता जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, उप समाहर्ता भूमि सुधार जमुई के साथ-साथ जिला पंचायत राज पदाधिकारी जमुई, नजारत उप समाहर्ता जमुई एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी जमुई उपस्थित रहे।
0 Response to "जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा"
Post a Comment