
अपराधियो के सामने भाजपा-जदयू सरेंडर-बाबू साहब सिंह
Monday
Comment
राज्य में बढ़ते अपराध, दलित गरीबों महिलाओं पर जारी हिंसा,नवादा में महादलित की बस्तियों को आग के हवाले कर दलितों को उजाड़ने में सत्ता के संरक्षण में पल बढ़ रहे अपराधियो और बढ़ते हत्या के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध के तहत आज जमूई में कचहरी स्थित बाबा साहब अम्बेडकर के मूर्ति के समक्ष प्रतिरोध सभा किया गया सभा की अध्यक्षता, खेत मजदूर नेता बासुदेव रॉय ने किया प्रतिरोध सभा में नवादा की दलित बस्ती में आगजनी के दोषी अपराधियों को अविलंब सजा दो ! गया में दलितों की हत्या और बलात्कार क्यों, भाजपा-जदयू सरकार जवाब दो ! नीतीश कुमार इस्तीफा दो जैसे नारे लगाये गया हुए सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि जहाँ एक तरफ बिहार में दलित-गरीबों– महिलाओं पर लगातार हमले हो रहे है नवादा में भूमाफियो द्वारा दलित बस्तियों को आग के हवाले कर दलितों को वहा से भगाया जा रहा है जिस जमीन पर वह झोपड़ी देकर वर्षो से रह रहा है उस जमीन का जाली कागजात के आधार पर कब्जा जमाने और उसे मोटी रकम में बेचने के उद्देश्य से दलित बस्ती में आग लगाया
गया में दलितों की हत्या और बलात्कार तो जमूई में बालू माफियो द्वारा कुंदन राम क गोली,अरवल में सुनील चन्द्रवंसी की हत्या जमूई कोर्ट परिसर में अपराधियों द्वारा चाकू मारने ओर अपराधी खुलेआम घूमने और राज्य में अपराध,हत्या,बलात्कार डकैती अपहरण के डर से पूरे प्रदेश में भय के माहौल प्रदेश की जनता जी रहा है प्रदेश में डबल इंजन भाजपा- जेडीयू की सरकार अपराधियो के सामने सरेंडर करने से अच्छा है कि नीतीश जी इस्तीफा दे ।
मौके पर मोहमद हैदर जयराम तुरी,झाझा प्रखण्ड सचिव कंचन रजक ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार के शासन काल में भूमाफिया,बालू माफिया,शराब मफियो का राज है जनता भय और दहशत में है जमूई जिला में हजारों परिवार आज भी बास आवास के जमीन नही होने के कारण झुगी झोपडियों में रहने को मजबूर है भाकपा माले गरीबो को दलितों को संगठित कर हक अधिकार की लड़ाई को मजबूत करेगा और सामंती ताकतों को पीछे करेगा मौके पर गुलटन पुजहर,ब्रमदेव ठाकुर,किरण गुप्ता,धनेश्वर माझी,हरि माझी,शम्भू माझी,दामोदर पासवान,तुलसी माझी,रानी कुमारी,संजु देवी प्रमिला देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।
0 Response to "अपराधियो के सामने भाजपा-जदयू सरेंडर-बाबू साहब सिंह"
Post a Comment