-->
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की।

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की।



डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य , शिक्षा , सिंचाई , सड़क , पेयजल , कृषि , पंचायती राज , नगर परिषद , पर्यटन , पशुपालन , पिछड़ा वर्ग कल्याण , महिला एवं बाल विकास , आपूर्ति , परिवहन , स्टांप , वाणिज्य , उत्पाद , श्रम , विद्युत , मापतौल , खनन आदि विभागों के क्रिया-कलापों को जाना और प्रस्तुत आंकड़े से रूबरू हुई। जिलाधीश ने इस दरम्यान आवंटित लक्ष्य से कम प्रगति वाले विभागों को लक्ष्य पूर्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कर वसूली , वादों का निस्तारण समेत सभी राजस्व कार्यों की चर्चा की और इनकी उपलब्धियों पर दृष्टिपात किया।

संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें। परिवहन , विद्युत , स्टाम्प समेत अन्य वसूली के कार्यों को अभियान चलाकर पूरा करें ताकि राजस्व में वृद्धि हो सके। सभी नामित कर्मी प्रतिदिन वसूली के लिए फील्ड में जाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पोर्टल पर कोई भी आरसी लंबित न रहे , इसका भी ध्यान रखना है। प्रखंड के लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्ता के साथ उसका निस्तारण करें। भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण में टीम बनाकर पैमाईश कर निस्तारण कराया जाए।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का संचालन पारदर्शी ढंग से किया जाए ताकि सरकार के कार्यक्रमों से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान हो सके। यदि किसी विभाग के कार्य में शिथिलता पाई गई तब नामित अधिकारी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डाटा फीडिंग की चर्चा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी इसे अपनी देखरेख में कराएं। जिस विभाग में डाटा फीडिंग में कठिनाई हो रही है उसके अधिकारी समन्वय स्थापित कर इसका निराकरण कराएं। जिलाधीश ने निष्ठा के साथ देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।डीडीसी सुमित कुमार , एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मो. नजरूल हक समेत अधिकांश संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।



0 Response to "डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article