
एक बार फिर दिखा अपराधियों का तांडव। युवक को गोली मारकर किया हत्या।
Friday
Comment
शुक्रवार को जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झंझरी मोड़ के समीप दीखा अपराधियों का तांडव। 24 घंटे के भीतर कई बड़ी घटना अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया। वहीं अपराधियों के द्वारा चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झंझरी मोड़ के समीप एक युवक की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान कोल्हाना पंचायत के साँपो गांव निवासी रामचन्द्र यादव के 40 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगो के द्वारा बताया गया कि सर्वे को लेकर जमीन सम्बन्धी कुछ कागजात की जांच पड़ताल हेतु अलीगंज आया हुआ था, उसके उपरांत लगभग तीन बजे चाय पीकर अपने वाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर से घर लौट रहा था।इसी दौरान अलीगंज से अपाची वाइक से पीछा करते हुए झंझरी मोड़ के समीप पहुंचकर चार गोली सर में तथा एक गोली कमर में मार दिया जहा मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप पुलिस मौके पर पहुंच गई, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के सड़क को जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगा। ग्रामीणों द्वारा किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की। मांग कर रहे थे, मौके पर एस डी पी ओ सतीश सुमन पहुचकर हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वाशन के बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया। घटना को किसने अंजाम दिया इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नही है।
विदित हो कि मृतक पप्पू यादव भी आपराधिक प्रवृत्ति का था इस पर पूर्व में भी हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है, 2003 में साँपो गांव के जनार्दन यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी जिसमे पप्पु यादव सहित तीन लोग नामजद अभियुक्त थे, इस घटना के बाद से ही दोनो में वर्चस्व को लेकर कई बार गोली बारी की घटना हुई थी, दो वर्ष पूर्व भी बहछा मोड़ पर साँपो गांव के कुछ युवक हथियार के साथ पकड़े गए थे उस समय भी पप्पू यादव की हत्या का प्लानिग था, संयोग से बहछा मोड़ पर पुलिस गश्त थी जिसके कारण अपराधी भाग गए। बरहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
0 Response to "एक बार फिर दिखा अपराधियों का तांडव। युवक को गोली मारकर किया हत्या।"
Post a Comment