
जन सुराज संगठन धोषणा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
Thursday
Comment
भागलपुर से शहनाबाज आलम की रिपोर्ट।
भागलपुर जिला के शाहकुण्ड प्रखण्ड के सजौर से चलकर दरियापुर खैरा से शाहकुण्ड में जन सुराज संगठन धोषणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्थापक सदस्य राकेश कुमार,जिला अध्यक्ष अरविंद साह,जिला सचिव, सेरमणि कुमार कार्यकारिणी सदस्य दिवराज मण्डल गोबराँय पंचायत के पंचायत समिति संजीवन मणी जनता के बीच रहकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मेरा करत्वय है सही लोग,सही सोच,सामूहिक प्रयास।सारे लोग का यह उम्मीद हमारे जन सुराज पार्टी का संगठन कर के एक अच्छी पार्टी बनाया जाँए।जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं को सुनना और उसका समाधान करना यह हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।हमारे जन सुराज पार्टी का संगठन जनता की सरकार बनाया जाँए।किसानों की सिंचाई की भी समस्या बनी रहती है।इस पर भी हमारी पहल रहेगी।
0 Response to "जन सुराज संगठन धोषणा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।"
Post a Comment