-->
डीएम ने जमुई प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण।

डीएम ने जमुई प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण।



जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को जमुई प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दरम्यान प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभी कार्यालयों का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड परिसर की साफ-सफाई को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध सेवाओं , निर्धारित कार्य दिवस संबंधी सूचना पट एवं निर्धारित समय-सीमा में आवेदनों का निष्पादन करने हेतु संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने आपूर्ति , निर्वाचन , आईसीडीएस आदि शाखाओं का भी निरीक्षण किया और संचिकाओं के संधारण की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में प्रखंड परिसर स्थित नव निर्मित मनरेगा भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचल अधिकारी , जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड में संचालित योजनओं के क्रियान्वयन एवं उसके अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया और वस्तुस्थिति को जाना। इस क्रम में आवास योजना की अद्यतन स्थिति , दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन की स्थिति , सामाजिक सुरक्षा , मनरेगा , आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमत रूप से संचालन/निरीक्षण , स्वच्छता ही सेवा 2024 आदि बिंदुओं पर गौर किया और इस संबंध में कई निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदया ने सीओ को दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु प्रत्येक दिवस का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया।

साथ ही लंबित आवेदनों को शीघ्रतापूर्वक निष्पादन नहीं करने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही । इसी प्रकार प्रखंड विकास पदाधिकारी का रैंकिग आवास , स्वच्छता , सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के आधार पर तैयार किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने पीओ मनरेगा को सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया। संबंधित सीडीपीओ को आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमत रूप से संचालन और निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कार्य में कोताही के चलते दो पीआरएस से कारण पृच्छा पूछे जाने का निर्देश दिया।उप विकास आयुक्त सुमित कुमार , अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , नजारत उप समाहर्त्ता अमु आमला , डीसीएलआर , जिला जनसंपर्क अधिकारी मो. नजरूल हक , बीडीओ अभिनव मिश्रा , सीओ ललिता कुमारी आदि संबंधित पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

0 Response to "डीएम ने जमुई प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article