
सरकारी नियमों का नहीं हो रहा है पालन। जिले में बिना परमीट का चल रहा है कई जगहों के लिए बस
Thursday
Comment
गुरुवार को जमुई शहर के झाझा बस स्टैंड में परिवाहन विभाग के द्वारा आधा दर्जन बसों का परमिट सहित अन्य वाहन के पैपर को किया गया चेक । एमबीआई अरुण कुमार के द्वारा पेपर चेक करने के दौरान जमुई टू कोलकाता बस बिना परमिट के पाया गया। परमिट नहीं रहने के कारण एमबीआई श्री कुमार जमुई से कलकत्ता जाने बाली बस से करीब 12500 रुपए का जुर्माना काटा गया साथ ही बस के ड्राइवर और खलासी को सचेत किया कि बिना परमिट के अगर दूसरे दिन जमुई में देखा जाएगा तो वाहन को जप्त कर लिया जाएगा। एम बी आई अरुण कुमार ने कहा कि बिना परमिट की कोई भी गाड़ी को चलने नहीं दिया जाएगा।
सरकारी नियमों की अवहेलना करने वाले को दंडित किया जाएगा। बताते चले की जमुई जिले के सभी स्टेंड से आधा दर्जन से अधिक गाड़ी बिना परमिट से चल रही है। इसकी लिखित जानकारी राणा संजय सिंह सिसोदिया बस के मालिक ने परिवहन विभाग के पदाधिकारी को एक महीना पहले दिए थे। जब कोई करवाए नही हुए तो फिर 15 दिन पहले भी रिमाइंडर किया था। इसी आवेदन के आलोक में एमबीआई ने जब परमिट जांच करने निकले तो जमुई टू कोलकाता गाड़ी बिना परमिट का पाया गया मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी करीब 3 साल से चल रही है।
इसी तरह और भी कई गाड़ियां जमुई जिले के विभिन्न स्टैंड से चलती है। जमुई जिले के सभी बस स्टैंड से बिना परमिट की गाड़ी खुल रही है। प्रशासन मौन है। वही बस मालिक मालोमाल हो रहे हैं। जमुई शहर में झाझा बस स्टैंड, महिसौडी बस स्टैंड, सिकंदरा बस स्टैंड, चकाई बस स्टेशन, बड़ी बाग खैरा सभी जगह से कमोबेश बिना परमिट की गाड़ी खुलती है। जमुई के झाझा बस स्टैंड से जमुई से कोलकाता वहीं दुमका से पटना और पटना से दुमका चलती है जो रात के करीब 12 बजे रात जमुई बस स्टैंड आती है ।
इसकी जानकारी सिसोदिया बस मालिक करीब एक महीना पहले डिटीओ को सूचना दिए थे। गुरुवार को जब वाहन जांच हुई तो सही पाया गया और वहां को कोलकाता जाने वाली बस को 12500 जुर्माना एमबीआई के द्वारा किया गया।
0 Response to "सरकारी नियमों का नहीं हो रहा है पालन। जिले में बिना परमीट का चल रहा है कई जगहों के लिए बस"
Post a Comment