
आए थे इलाज करवाने अपने हाथ का। सुई परते ही मरीज की हो गई मौत।
Monday
Comment
सोमवार को जमुई के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने करीब 2 बजे दिन में जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग को 5 बजे तक अवरूद्ध किया। मामला शहर के जाने-माने डॉक्टर निरज साह की क्लीनिक का है। डॉक्टर के क्लीनिक में झाझा प्रखंड के तलखुआ निवासी 50 वषिय शंकर मंडल करीब 11 दिन से हाथ का इलाज करवा रहे थे।सोमवार को 11 बजे एक सुई दिया गया और तुरंत ही शंकर मंडल की मौत हो गई ।
यह बातें उनके दामाद सरोज मंडल और उनके ग्रामीण ने बताया ।उन्होंने कहा कि यह काफी ठीक थे बस उनके हाथ की इलाज के लिए हम लोग आए हुए थे। ऑपरेशन हाथ की होनी थी लेकिन कौन सा सूई दिए जिससे मेरे ससुर की मौत हो गई। उनके दामाद ने कहा कि मेरे ससुर की मौत के बाद डॉक्टर नीरज साह हमको बुलाए और बोले की एक लाख रुपए ले लो और केश मत करना। शंकर मंडल के तीन पुत्री ही है। कोई पुत्र नहीं है। परिवार के लोग आक्रोशित होकर सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग को क्लीनिक के सामने सड़क जाम कर दिया।
जाम 2 बजे से 5: तक करीब 3 घंटा तक रहा। जाम के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। परिजन न्याय की मांग कर रहे थे। पुलिस ने जाम को तुड़वाने में सफल रहे। इधर जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग जाम होने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
0 Response to "आए थे इलाज करवाने अपने हाथ का। सुई परते ही मरीज की हो गई मौत। "
Post a Comment