
समाज सेवा ही सच्ची भक्ति है।डॉ0 सूर्य नंदन सिंह
Monday
Comment
साईकिल यात्रा एक विचार जमुई की टीम द्वारा सावन के पावन मौके पर तीसरे सोमवारी को धनेश्वर नाथ मंदिर के समीप निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उत्साह बढ़ाते हुए डॉक्टर सूर्य नंदन सिंह ने सेवा शिविर का फिता काट के शिविर का उद्घाटन कर एवं अपनी सेवा देते हुए कहा कि श्रावणी मेला में कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा किसी समूह या समुदाय में व्यक्तिगत आधार पर व्यक्तियों की मदद करने की एक प्रक्रिया है, ताकि कोई व्यक्ति को जब कोई चीज का जरूरत हो तो स्वयंसेवी लोग माध्यम बन के उनकी जरूरत को पुरा कर दें। सेवा ही ऐसा माध्यम है जो प्रत्येक व्यक्ति वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों में उत्पन्न होने वाली अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करने में सक्षम होता है। समाज सेवा ही सच्ची भक्ति है।
इस अवसर पर तीन हजार से अधिक कांवरिया को मंच द्वारा शुद्ध जल,शर्बत, स्वास्थ सुविधा आदि सुविधा प्रदान की गई। वही मौके पर उपस्थित मंच के राहुल सिंह राठौर ने बताया की कांवरिया सेवा करना अपने आप में सुखद अहसास है हमलोग कुछ राशि अनावश्यक खर्च कर देते है पर आपस में छोटी छोटी राशि जमा करके ऐसी सेवा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है। लोगो को भी ऐसे पहल पर कार्य करते रहना चाहिए। इस अवसर पर मंच के विवेक कुमार, सचीराज पद्मकर, राकेश कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, लड्डू मिश्रा, गोलू कुमार, सीपू परिहार, राहुल सिंह राठौर, धनंजय कुमार, मुन्ना कुमार सहित कई यूवाओ ने अपनी सेवा प्रदान की।
0 Response to "समाज सेवा ही सच्ची भक्ति है।डॉ0 सूर्य नंदन सिंह"
Post a Comment