मेला में जिले के किसानों को कुल 5.5 लाख रुपये की सब्सिडी
Sunday
Comment
सोमवार को जमुई जिले जिला कृषि कार्यालय मलयपुर के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले के आयोजन किया गया । मेले का उद्घघाटन जिला अपर समाहर्ता जमुई, जिला कृषि पदाधिकारी जमुई के द्वारा सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिले की किसान की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। जिले के किसानों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हम और हमारी टीम तैयार रहती है। चाहे वह कृषि यंत्र हो या मिट्टी जांच हो।
या किसी भी तरह किसानों की हित में हमेशा हमारी टीम तत्पर रहेगी। यांत्रिक मेले 10 कांउटर लगाथा गया। जिले के किसान यंत्र लेने के लिए आए हुए थे किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग द्वारा नाश्ता और खाने का भी प्रबंध किया गया था। किसानों से पूछने पर बताया कि क़ृषि यांतरिक मेल में यंत्र लेते हैं तो सब्सीडी मिल जाती है। दुकान में डायरेक्ट लेने से काफी महंगा होता है।क़ृषि पदाधिकारी के द्वारा मेले में आये सभी किसान को कृषि यंत्रों के बारे में बताया गया और सभी किसानों को अनुदानित पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया।
लगभग 61 मैन्युअल टूल किट , राइस मिल , फ्लोर मिल, ब्रश कटर, जीरोटिलेज, मल्टी क्रॉप थ्रेशर आदि की खरीदारी की गई। मेले में किसानों को कुल 5.5 लाख रुपये की सब्सिडी शामिल है।
मेले में कृषि विभाग के उप निदेशक कृषि अभियन्त्रण भूमि संरक्षण , कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ,सहायक निदेशक कृषि अभियन्त्रण, सहायक निदेशक पौधा सरंक्षण, सहायक निदेशक सस्य प्रक्षेत्र, सहायक निदेशक सस्य भूमि संरक्षण , सहायक निदेशक रसायन, उप परियोजना निदेशक आत्मा जमुई सभी प्रखंड कृषि पदाधिकरी, सभी कृषि समन्यक , सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ,सभी सहायक तकनीकी प्रबन्धक , सभी सलाहकार , किसान बंधु एवम यंत्र विक्रेता उपस्थित हुए।
0 Response to "मेला में जिले के किसानों को कुल 5.5 लाख रुपये की सब्सिडी"
Post a Comment