-->
6 महीने होने के बावजूद भी नहीं लग पाया है बोर्ड।

6 महीने होने के बावजूद भी नहीं लग पाया है बोर्ड।



जमुई नगर परिषद के बिठलपुर वार्ड नंबर 16 स्थित यादव टोला में बनाए गए वार्ड पार्षद के द्वारा नाले का निर्माण तो लगभग 6 महीना पहले ही पूरा हो गया था। लेकिन स्थानीय लोगों का माने तो आज तक एस्टीमेट बोर्ड नहीं लग पाया है। बता दे की बिठलपुर स्थित वार्ड नंबर 16 में वार्ड पार्षद के द्वारा लोगों के हित के लिए बनाए गए नाले में शही से नली का पानी पास हो पता है अक्सर वह नाला जाम ही पाया जाता है। इस विषय पर वार्ड पार्षद से जब बात किया गया और उनसे जब पूछा गया कि नाले का निर्माण किए हुए लगभग 6 महीना होने को आया है और आज तक निर्माण किए गए नाले का बोर्ड नहीं लगाया गया है।

तो उन्होंने कहा कि बोर्ड को लगाया गया था लेकिन वह बोर्ड उखड़ गया या बोर्ड को कोई लेकर चला गया। जब वार्ड पार्षद से फोन पर पूछा गया कि आपने बोर्ड को कहां पर लगवाया था तो वार्ड पार्सल ने कहा हमने जिस जगह पर काम किया उसी जगह पर बोर्ड को लगवाया हूं आप जे ए साहब से पूछ लीजिए। वार्ड पार्षद शायद भूल गए हैं कि उन्होंने किस जगह पर बोर्ड को लगवाया था। ऐसी कोई भी कार्य शुरू होने से पहले एस्टीमेट बोर्ड लगवाए जाता है जिसमें योजना का नाम राशि इत्यादि सब लिखा रहता है । स्थानीय लोगों के द्वारा कहा जा रहा हैं की योजना की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पाए इसलिए बिल पास होने के बाद बोर्ड भी गायब हो गया । 

0 Response to "6 महीने होने के बावजूद भी नहीं लग पाया है बोर्ड। "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article