-->
डीएम ने आयुष्मान कार्ड शिविर का किया उद्घाटन । नहीं पहुंचे वार्ड पार्षद।

डीएम ने आयुष्मान कार्ड शिविर का किया उद्घाटन । नहीं पहुंचे वार्ड पार्षद।



शुक्रवार को जमुई स्थित नगर परिषद कार्यालय में आयुष्मान कार्ड का लगाया गया शिविर। शिविर का उद्घाटन डीएम राकेश कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर के दौरान एस डी ओ अभय तिवारी सदर वीडियो नगर परिषद पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता एवं नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में भिड़े रहे। वही कार्यक्रम के दौरान जमुई के डीएम आयुष्मान कार्ड को लेकर कार्यक्रम मैं मौजूद कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर डीएम राकेश कुमार ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड का लाभ गरीबों को मिले इसके लिए सरकार काफी गंभीर है। इसी के तहत प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिससे गरीब तक के के लोग 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। डीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को भी कहा गया कि वे अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं।


उन्होंने कहा कि पिछले साल जमुई पूरे बिहार में चौथा स्थान पर रहा था। लेकिन इस बार जमुई में उससे भी अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। वहीं डीएम राकेश कुमार के द्वारा कई लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया साथी महिलाओं को कार्ड से मिलने वाले लाभों के बारे में भी समझाते हुए देखा गया।साथी कार्यक्रम के दौरान जमुई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षदों की संख्या काफी कम दिखने को मिली जहां जिला पदाधिकारी एवं जिला के अन्य लोग मौजूद थे लेकिन 30 वार्ड में से लगभग 10 वार्ड पार्षद ही कार्यक्रम में पहुंच पाए।

0 Response to "डीएम ने आयुष्मान कार्ड शिविर का किया उद्घाटन । नहीं पहुंचे वार्ड पार्षद। "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article