-->
एक दिन में हज़ार से अधिक बीज बॉल को प्रकृतिप्रेमियों ने छोड़े

एक दिन में हज़ार से अधिक बीज बॉल को प्रकृतिप्रेमियों ने छोड़े



रविवार को प्रकृति प्रेमियों के द्वारा ग्रीन गोपालपुर अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार बीज बॉल बनाकर खेत पहाड़ इत्यादि जगहों पर पौधा लगाया जा रहा है बता दे की अपनी विशेष भौगोलिक स्थिति के कारण जमुई जलवायु परिवर्तन के एक हॉट स्पॉट के रूप में जाना जाता है। कम वार्षिक वर्षा और ढलान वाली धरती की वजह से यह जलसंकट से हमेशा से जूझता रहा है पर पिछले कई दशकों में जलवायु संकट के गहराने से परिस्थितियाँ और भी विकट होती जा रही हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

जलवायु संकट की धार को कुंद करने के लिए जमुई के प्रकृति प्रेमियों के एक समूह ने भी अपनी एक रणनीति तैयार कर ली है और उसे कार्यान्वित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने मिशन ग्रीन गोपालपुर अभियान के तहत एक पंचायत स्तरीय क्लाइमेट रेज़ीलिएन्स एक्शन प्लान पर काम शुरू कर दिया है। ग्रीन गोपालपुर अभियान के तहत रवीश कुमार सिंह ने बताया कि इसी एक्शन प्लान के तहत आज 1000 से अधिक बीज बॉल सड़कों के किनारे फेंके गए। टीम ने ये बीज बॉल गोपालपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय ढाव के छात्रों के साथ मिलकर बनाए थे। सीड बॉल बनाने और उन्हें प्रकृति में छोड़ने के पीछे लक्ष्य है अगले तीन बरसों में पंचायत में प्रति व्यक्ति 5 पेड़ का लक्ष्य हासिल करना।

साथ ही पंचायत के सभी परिवारों की खाद्य सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए हर परिवार का अपना पंचरत्न मॉडल और जैविक पोषण वाटिका बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 5 पंचरत्न मॉडल भी लगाए गए। पंचरत्न मॉडल में घरों से निकलने वाले पानी के लिए एक सोख्ता बनाया जाता है और उसके चारों केला, पपीता, अमरूद, सहजन और कढ़ी पत्ता जैसे 5 पेड़ लगाए जाते हैं। जिन परिवारों के पास जमीन होती है वे सप्तऋषि मॉडल भी लगा सकते हैं। इस मॉडल में पंचरत्न के साथ नींबू और आँवला के पेड़ भी लगाते हैं। वही बताते चलें कि इस अभियान से जुड़े धीरज कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह और संतोष सुमन को विगत 20 जुलाई को बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री श्री प्रेम कुमार ने पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है। उन्होंने 75वें वन महोत्सव के अवसर पर सखिकुड़ा ग्राम के छात्र आर्यन कुमार को भी पर्यावरण संरक्षण में अपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पैक्स अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह धीरज कुमार सिंह संतोष कुमार सुमन आदित्य सुमन भोला रजक, अरुणेश मिश्रा(सोनू) आनंद पांडे बच्चे एवं ग्रामीण आदि प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया

0 Response to "एक दिन में हज़ार से अधिक बीज बॉल को प्रकृतिप्रेमियों ने छोड़े"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article