शादी-ब्याह का मार्केट बदला , दूल्हों के रेट फिक्सड
Saturday
Comment
संजीव ( बेगूसराय ) वर्किंग गर्ल ही अब बन रही है दूल्हे लड़कों की चाहत । इंजीनियर लड़का तो इंजीनियर लड़की , डा0 लड़का तो डा0 लड़की ही खोज रहा है । नौकरी वाले लड़के को भी चाहिए नौकरी वाली लड़की , आईएएस व आईपीएस दूल्हों के भाव अब उतने नहीं रहे । वहीं सरकारी नौकरी वालों की भी डिमांड अब वैसी नहीं रही । इस ट्रेंड को देख यही कहा जा सकता है कि अब शादी-ब्याह का मार्केट भी बदल रहा है । दूल्हों का रेट फिक्सड है । लड़के या लड़की ढूढ़ने में अब इंटरनेट व मैरिज ब्यूरो का रोल भी महत्त्वपूर्ण हो गया है । शहरों में पंडितों या अगुआ की बजाय लोग अब इन पर ही अधिक भरोसा करने लगे हैं । लड़के वाले अधिकतर प्रोफेशनल व टेक्नीकल वाली लड़की की ही खोज करते हैं ।
इंजीनियर , डाकटर , एमबीए पास लड़के चाहते हैं कि उसी प्रोफेशन की लड़की से शादी हो । एक बुजुर्ग बताते हैं कि सरकारी नौकरी वाले लड़कों की डिमांड लोग अब कम करते हैं । दरअसल सरकारी नौकरी वाले लड़के डिमांड बहुत करते हैं । इसी तरह जिनकी लड़की वर्किंग है या प्रोफेशनल-टेक्नीकल डिग्री वाली है वे भी चाहते हैं कि सेम प्रोफेशन का लड़का हो ।
वर्किंग गर्ल के मां-बाप पर अब उनकी शादी का इतना अधिक प्रेशर नहीं रहता है । जिनकी शादी तय हो चुकी है वे सिर पर सेहरा बांध कर वीआईपी गाड़ी पर चढ़ने की तैयारी में हैं । बाबुल अपनी बिटिया को डोली मे बिठा ससुराल भेजने की तैयारियों को तेजी से पूरा कर रहे हैं । बैंड-बाजे व टेन्ट वाले भी जोश में हैं । पंडित विनोद झा बताते हैं कि शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त 01 मई से 29 जून 023 तक है । रजनीश , पूजा , निभा का कहना है कि शादी समारोह में नो हर्ष फायरिंग।

0 Response to "शादी-ब्याह का मार्केट बदला , दूल्हों के रेट फिक्सड"
Post a Comment