
वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत
Monday
Comment
खैरा प्रखंड के केलुहा गांव निवासी नीरज कुमार यादव पिता श्रीधर यादव की मौत ठंड का गिरने से हो गया। परिजनों ने बताया कि करीब 12:00 बजे शौच करने बाहर निकला था। उसी वक्त जोर से ठनका ठनका और वह गिर गया परिजनों ने रात में खैरा अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल भेज दिए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कानूनी प्रक्रिया पूरा होने के बाद मृतक नीरज की पोस्टमार्टम हुई परिजनों ने उन्हें अपने घर ले गए। पत्नी सुनीता देवी बच्चे और परिजनों को रो रो के बुरा हाल है घर का सहारा नीरज ही था अब उस घर की क्या स्थिति होगी इससे भी लोग चिंतित हैं। नीरज के पिता घर पर जाते हैं। मुझे तीन भाई थे जिसमें सबसे माझी दिए थे और घर का मुख यही थे इन्हीं की कमाई पर घर का भरण पोषण होता था। अब परिवार के सामने विपत्ति का बहुत बड़ा पहाड़ टूट चुका है। नीरज की उम्र 27 साल हैं। निरज के दो बच्चे हैं। जिसकी उम्र 3 साल और डेढ़ साल है। बड़ा बेटा 3 साल का है जिसका नाम अभिराज है वही छोटा अभिनंदन है दोनों बच्चे बच पिता के देखते हैं बसों को समझ पाता है।
0 Response to "वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत"
Post a Comment