
सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित।
Tuesday
Comment
सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने इस अवसर पर बारी - बारी से सड़क निर्माण विभाग , विद्युत विभाग , लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग , आपूर्ति विभाग , लघु सिंचाई विभाग , सामाजिक सुरक्षा , जीविका , प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) , स्वास्थ्य , कृषि , शिक्षा , स्थानीय क्षेत्र विकास योजना , मनरेगा , जिला उद्योग , कल्याण विभाग समेत अन्य सम्बंधित विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। दिशा की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जमुई जिला में अल्प वर्षा के चलते उत्तपन्न सुखाड़ का मुद्दा उठाया और इस दिशा में कारगर पहल किए जाने की जरूरत बताई। सम्मानित सदस्यों ने नल - जल योजना , बिजली , सिंचाई , सड़क जैसे ज्वलंत मुद्दों की चर्चा की और इसे लोक हित में दुरुस्त किए जाने पर बल दिया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सम्मानित सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का निदान समय सीमा के भीतर कर दिया जाएगा। उन्होंने कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात - बताते हुए कहा कि जनता का कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनप्रतिनिधियों ने जमुई जिला में उत्तपन्न सुखाड़ की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए अग्रिम प्रबंध किए जाने की जरूरत है। सम्मानित जनों ने आकस्मिक फसल योजना के अंतर्गत अन्नदाताओं को मुफ्त में सामयिक बीज दिए जाने की जरुरत बताते हुए कहा कि इन्हें खरीफ फसल के लिए डीजल अनुदान भी समय पर दिया जाना चाहिए। प्रतिष्ठित सदस्यों ने बैठक में कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , सिंचाई , बिजली , जीविका , उद्योग केंद्र आदि विभागों के कार्यों पर प्रकाश डाला और वांछित सुझाव पेश किए।
0 Response to "सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित।"
Post a Comment