
पिता ने किया की पुत्री की हत्या
Tuesday
Comment
रविवार को चन्द्रदीप थानान्तर्गत मानपुर बांध उड़या पहाड़ के समीप झाड़ी में एक अज्ञात लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसका प्राथमिकी स्थानीय चौकिदारी के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया है। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय, जमुई के निर्देशानुसार एक एस आई टी टीम का गठन डॉ राकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में प्रताप सिंह, सिकंदरा अंचल निरीक्षक, पंकज कुमार पासवान, थानाध्यक्ष चन्द्रदीप थाना, आशिष कुमार, थानाध्यक्ष सिकंदरा थाना, मोहम्मद रफिक आलम, चन्द्रदीप थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं शसस्त्रबल के साथ बैज्ञानीक एवं मानवीय तरीके से कांड का उद्भेदन किया गया है तो उक्त घटना कारित करने में शामिल तीन अपराधियों की पाते हुये, अग्रिम कार्रवाई किया गया, तथा एक अपराधी निरू केवट, पिता स्वर्गीय रामखेलावन केवट, सा०- बालाडीह, थाना-चन्द्रदीप,
जिला - जमुई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपने अन्य अपराधी मित्र सुरेश केवट ( मृतिका के पिता), पे- स्वर्गीय धनेशर केवट, सा-रजौली, थाना-सरारी ओ पी , जिला - शेखपुरा एवं एक अन्य अज्ञात की शामिल होने की पुष्टी किया गया है। उक्त घटना के संबंध में चन्द्रदीप थाना कांड संख्या 137 / 21,8 22 धारा 302 / 201 / 120 (बी) / 34 भा द वि के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने क्या कुछ कहा देखिए हमारे खास रिपोर्ट
0 Response to "पिता ने किया की पुत्री की हत्या"
Post a Comment