-->
सुरक्षाबलों ने विस्फोटक व हथियार किया बरामद

सुरक्षाबलों ने विस्फोटक व हथियार किया बरामद



जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के जंगली इलाका कारमेघ में सीआरपीएफ 215 बटालियन ,बरहट थाना पुलिस एबं नक्सल सेल के पुलिस ने संयुक्त रूप से सी लेबल ऑप्स सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने कारमेघ पहाड़ी के मध्य नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखा गया मासकेट गन-1, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 50 पीस, कैमरा फल्स 1 पीस,अडॉप्टर 1 पीस,रिमोट कंट्रोल 2 पीस को हाईड आउट किया गया।

बताया जाता है की नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारी मात्रा में डेटोनेटर को छुपा कर रखा गया था।जिसे समय रहते ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से सुरक्षाबलों के हौसले बुलंद हुए हैं। एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार नक्सल रोधी अभियान चलाया जाएगा। इस कार्रवाई में पूर्वोत्तर बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी माओवादी संगठन के बड़ी मात्रा में विस्फोटक डेटोनेटर की बरामदगी होना बहुत बड़ी सफलता है।

0 Response to "सुरक्षाबलों ने विस्फोटक व हथियार किया बरामद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article