
सुरक्षाबलों ने विस्फोटक व हथियार किया बरामद
Tuesday
Comment
जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के जंगली इलाका कारमेघ में सीआरपीएफ 215 बटालियन ,बरहट थाना पुलिस एबं नक्सल सेल के पुलिस ने संयुक्त रूप से सी लेबल ऑप्स सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने कारमेघ पहाड़ी के मध्य नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखा गया मासकेट गन-1, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 50 पीस, कैमरा फल्स 1 पीस,अडॉप्टर 1 पीस,रिमोट कंट्रोल 2 पीस को हाईड आउट किया गया।

0 Response to "सुरक्षाबलों ने विस्फोटक व हथियार किया बरामद"
Post a Comment