
जिले के जीविका समूह का कार्य है सराहनीय डीएम
Wednesday
Comment
जिले के जीविका समूह का कार्य है सराहनीय डीएम
जमुई। आकाश राज
बुधवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में जमुई जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरहट के पेसराहा ग्राम में जीविका के सहयोग से संचालित आदिवासी महिलाओं द्वारा गठित सूरज जीविका पत्तल उत्पादक समूह प्रतिदिन 1500 से 2,000 पत्तल प्लेट का उत्पादन कर जिले में सामुदायिक रसोई शो उपलब्ध करवा रही है। वही साधारण प्लेट 35 रुपए प्रति सैकड़ा के दर से बिकता था। वही अब प्लेट बनाकर 95 रुपए में प्रति सैकड़ा की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। कुल 23 जीविका दीदियों का यह उत्पादक समूह अब तक 26हजार पत्तल प्लेट एवं 12हजार कटोरी की बिक्री कर चुकी है। श्री सिंह ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका समूह के द्वारा दिन प्रतिदिन उनके स्वयं एवं समाज के उत्थान हेतु सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।
0 Response to "जिले के जीविका समूह का कार्य है सराहनीय डीएम"
Post a Comment