-->
समुदायिक प्रतिष्ठित धर्म गुरुओं के साथ की गई बैठक

समुदायिक प्रतिष्ठित धर्म गुरुओं के साथ की गई बैठक


 समुदायिक प्रतिष्ठित धर्म गुरुओं के साथ की गई बैठक 

जमुई आकाश राज 

गुरुवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए टीका के माध्यम से टीकाकरण में गति लाने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिष्ठित धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री सिंह के द्वारा उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरु को संबोधित करते हुए कहा कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में टीका एक्सप्रेस आरबीएसके की टीम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीकाकरण किए जाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन समाज में पहले अफवाह के कारण कुछ लोग टीका नहीं ले रहे हैं समाज में फैली अफवाहों का खंडन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि सभी समय पर टीका लिया जाए तो इसका सही प्रभाव देखने को मिलता है। कोरोना के वैक्सीन के लगवाने से कोरोना के संक्रमण से निश्चित रूप से बचा जा सकता है। व्यक्ति के प्रथम दोज लेने के 84 दिन के उपरांत दुतिय टीका लेने हेतु सरकार द्वारा गाइडलाइन निर्धारित किया गया है 
संवाद कक्ष में उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरु के द्वारा वैक्सीनेशन के संबंध में काफी पूछताछ की गई जिसका उत्तर जिलाधिकारी श्री सिंह के द्वारा बारी बारी से देते हुए उनके जिज्ञासा को शांत किया गया। श्री सिंह के द्वारा बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को के बीमारी होने की संभावना अधिक होती है उस उम्र के लोगों को टीकाकरण हेतु पहले टारगेट किया गया। टीका लेने में किसी प्रकार का नुकसान नहीं है बशर्ते कि सही समय पर टीका लिया जाए। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा कहा गया जमुई जिले के जमुई प्रखंड के नीमा, भछियार एवं अडसार मोहल्ले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा जो टीकाकरण कराने का कार्य किया गया है वह काबिले तारीफ है। जरूरत है इस प्रकार के लोग आगे आए एवं टीकाकरण कराएं। श्री सिंह के के द्वारा उपस्थित सभी धर्म गुरु मौलवी बुद्धिजीवियों को बताया गया कि टीकाकरण में गति लाने हेतु सरकार के द्वारा टीका लेने हेतु पूर्व पंजीयन में ढील देते हुए 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण ऑन स्पोर्ट्स कराने की व्यवस्था की गई है। इस प्रक्रिया में 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु ऑन स्पॉट पंजीयन कराते हुए टीकाकरण कराया जा रहा है। सिविल सर्जन जमुई के द्वारा उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया एवं बताया गया है कि जिले में स्वास्थ सुविधाएं ऑक्सीजन इत्यादि की प्रचुर मात्रा उपलब्ध है एवं टोल फ्री. नंबर 180034562524*7 कार्यरत है 

0 Response to "समुदायिक प्रतिष्ठित धर्म गुरुओं के साथ की गई बैठक "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article