-->
नगर परिषद वार्ड सदस्यों के साथ की बैठक

नगर परिषद वार्ड सदस्यों के साथ की बैठक

 नगर परिषद वार्ड सदस्यों के साथ की बैठक 

जमुई । अकाश राज 


आज दिनांक 8 जून 2021 को नगर परिषद ने jamui नगरीय क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की गई। यह बैठक कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित डीसीएलआर श्री कुमार सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि वैक्सीनेशन का कार्य jamui नगरीय क्षेत्र में सुचारू रूप से चल रहा है लेकिन कुछ वार्डों में परिणाम संतोषजनक नहीं है ।लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए सभी वार्ड सदस्यों से अपील किया गया। बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पुरुषोत्तम त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय इस महामारी से बचने के लिए है। अपने क्षेत्र के सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक वार्ड में कैंप का आयोजन पूर्व में भी किया जा चुका है ।पुनः छूटे हुए लोगों को वैक्सीन देने के लिए कैंप का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा ।प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया  कि का प्रचार वाहन jamui नगर क्षेत्र में प्रतिदिन कार्यशील है। कोई भी वार्ड सदस्य के अनुरोध पर उनके वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप लगा दिया जाएगा ।नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा बाताया गया कि नगर क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य जिस गति से चल रहा है उसमें और तेजी लाई जाएगी ।साथ ही साथ छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन देने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा ।बैठक में उपस्थित क्षेत्र के वार्ड सदस्यों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूट गए हैं उन्हें प्रेरित करके वैक्सीनेशन को कार्य को शीघ्रता शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा

0 Response to "नगर परिषद वार्ड सदस्यों के साथ की बैठक "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article