
बिहार में लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी।
Tuesday
Comment
बिहार में लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी।
जमुई । आकाश राज
कर्फ्यू मंगलवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद एक हफ्ता के लिए 9 जून से लॉकडाउन को हटाने का ऐलान किया गया उन्होंने कहां बिहार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार के निर्देशानुसार अब दुकान और व्यापारी प्रतिष्ठान सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कारोबार कर सकते हैं। संक्रमण से सुरक्षा के लिए शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। सरकार के निर्देशानुसार अब सरकारी दफ्तर के साथ निजी कार्यालय भी खुलेंगे ,आदेश के अनुसार सरकारी और निजी कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ 4:00 बजे तक कार्य किया जाएगा। श्री सिंह ने कहां दफ्तरों के बंद होने के 1 घंटे बाद 5:00 बजे तक दुकान खुली रहेंगी इसके अलावा निजी वाहनों को 50% यात्रियों को लेकर चलने की इजाजत दी गई है। श्री सिंह ने कहा यह व्यवस्था तत्काल एक हफ्ते के लिए लागू किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद अभी शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थान बंद रहेंगे उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। श्री सिंह ने कह ऑनलाइन तरीके से शिक्षण कार्य जारी रखने की बात बताते हुए कहा कि भीड़ से बचाव की जरूरत है। उन्होंने विवाह उत्सव और दाह संस्कार की चर्चा करते हुए कहा कि इस पर पूर्व की तरह बंदी से लागू रहेगी श्री सिंह ने कोरोनावायरस को पकड़ने के लिए मांस का इस्तेमाल अनिवार्य बताते हुए कहा कि सामाजिक दूरी का अनुपालन भी आवश्यक है उन्होंने जिला वासियों से कोरोनावायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए सरकार के द्वारा घोषित गाइडलाइन का पालन करने की अपील किया।
0 Response to "बिहार में लॉकडाउन खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी। "
Post a Comment