
बस स्टैंड में काम की त्रुटि देख आम लोगों ने काम को कराया बंद
Monday
Comment
महिसोड़ी बस स्टैंड में काम की त्रुटि देख आम लोगों ने काम को कराया बंद
आधा अधूरा काम होने के बाद भी अभी तक नहीं टंगा है बोर्ड
एस्टीमेट के मुताबिक काम करने की हो रही है बात
जमुई। आकाश राज
ग्रामीण इलाकों के सरकारी कामकाज की त्रुटियां प्रायः सुनने को मिलता है लेकिन अब तो शहर के रीड कहे जाने वाले महिसोड़ी चौक पर स्थिति सरकारी बस स्टैंड पर हो रही काम की त्रुटियां अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है। जिला परिषद के द्वारा सरकारी बस स्टैंड महिसोड़ी की काम का ठेका हुआ। काम शुरू हो चुका है। मिट्टी का काम पूरा हो चुका है। कुछ ईट सोलिंग भी हुई है लेकिन अभी तक काम का विवरण और कितनी राशि की काम है इसकी बोर्ड अभी तक कार्यस्थल पर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। स्टैंड के ठेकेदार पवन कुमार साह, मुन्नी लाल साह, सुनिल कुमार, अनील कुमार, अरूण बर्मा, दीपक रावत, चंदन कुमार, दिनेश कुमार ने बताया कि दो नंबर की ईट से सोलिंग हो रही है। वही सीमेंट भी अच्छी कंपनी का नहीं दिया जा रहा है। पानी का ढाल स्टैंड के दक्षिणी किनारे किया गया है जबकि स्टैंड की ढाल उतरी किनारा होना चाहिए। क्योंकि स्टैंड से सटे दक्षिणी भाग में सरकारी स्कूल है। स्टैंड का सारा पानी स्कूल कैंपस में जा गिरेगा जिससे स्कूल के बच्चे को इस पानी से काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। काम में त्रुटि होने के कारण महिसोड़ी की आम जनता इस काम पर रोक लगा दी। काम पर रोक लगने के बाद सरकारी पदाधिकारी भी आए लेकिन महिसोड़ी के लोगों को बस एक ही कहना है कि एस्टीमेट के मुताबिक काम किया जाए। एस्टीमेट से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
0 Response to "बस स्टैंड में काम की त्रुटि देख आम लोगों ने काम को कराया बंद"
Post a Comment