
उत्पाद पुलिस ने छह कारोबारी के साथ दो वाहन को किया जप्त
Monday
Comment
उत्पाद पुलिस ने छह कारोबारी के साथ दो वाहन को किया जप्त
जमुई। आकाश राज
उत्पाद पुलिस की लगातार छापेमारी यह साबित कर दिया है कि जमुई जिले से अब दूसरे जिले शराब और उनके सामग्री को निकालना काफी मुश्किल सा है। एक दिन में दो दो टीम की शराब कारोबारी को उत्पात पुलिस ने धर दबोचा जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। एक सप्ताह में दर्जन भर शराब कारोबारी उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है। जबकि कई गाड़ियां को भी उत्पाद की टीम पकड़ने में कामयाब रही। लगातार इस तरह की कार्रवाई से जहां उत्पाद की टीम का मनोबल काफी ऊंचा बढ़ रहा है। वहीं कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। अब जिले के गांव घर में भी होम डिलीवरी देने में कारोबारी काफी सतर्कता से काम करते हैं। क्योंकि उन्हें यह डर लगा रहता है कि कभी भी उत्पाद की टीम ने धर दबोचेगा। सोमवार को
जिले के जमुई चकाई मार्ग पर चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बामदह मोड़ के पास से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन से 400 लीटर और एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार से 80 लीटर अवैध स्प्रिट उत्पाद की टीम बरामद करते हुऐ दोनों वाहन को जप्त कर लिया। दोनों वाहन में सवार चालक सहित कुल छ : लोगों को जमुई उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गिरीडीह के बगोदर के पास अवैध स्प्रिट को लादा गया था और नालंदा ले जाया जा रहा था । उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई । कार्रवाई में सफलता भी मिली । उन्होंने कहा कि अब झारखंड से जमुई होकर दूसरे जिले शराब व शराब की समान ले जाना दुर्लभ है। जिले में कई जगह बैरियर लगाया गया है। बेरियर के साथ-साथ खुफिया तंत्र भी काफी एक्टिव है। जिसके कारण सफलताएं रोज मिल रही है। बामदह मोड़ पर सब इंस्पेक्टर राजा बाबू के नेतृत्व में मजहर आलम , जितेंद्र कुमार , और सैफ के जवान , होमगार्ड के जवान लगे थे। उसी बीच एक महिंद्रा पिकअप वाहन को जब रोक कर जांच की गई तो उसमें से 40 लीटर का भरा दस गैलन यानी 400 लीटर अवैध स्प्रिट मिला। वाहन चालक और एक अन्य को गिरफ्तार किया। कुछ देर के बाद एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार की जांच किया। इस कार से 40 लीटर का भरा 2 गैलन स्प्रिट मिला। कार सवार चालक सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । दोनो वाहन से 480 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद हुआ , पिकअप और स्विफ्ट डिजायर दोनों वाहन को जप्त करते हुए चालक सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्पाद पुलिस की लगातार छापेमारी यह साबित कर दिया है कि जमुई जिले से अब दूसरे जिले शराब और उनके सामग्री को निकालना काफी मुश्किल सा है। एक दिन में दो दो टीम की शराब कारोबारी को उत्पात पुलिस ने धर दबोचा जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। एक सप्ताह में दर्जन भर शराब कारोबारी उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है। जबकि कई गाड़ियां को भी उत्पाद की टीम पकड़ने में कामयाब रही। लगातार इस तरह की कार्रवाई से जहां उत्पाद की टीम का मनोबल काफी ऊंचा बढ़ रहा है। वहीं कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। अब जिले के गांव घर में भी होम डिलीवरी देने में कारोबारी काफी सतर्कता से काम करते हैं। क्योंकि उन्हें यह डर लगा रहता है कि कभी भी उत्पाद की टीम ने धर दबोचेगा। सोमवार को
जिले के जमुई चकाई मार्ग पर चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बामदह मोड़ के पास से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन से 400 लीटर और एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार से 80 लीटर अवैध स्प्रिट उत्पाद की टीम बरामद करते हुऐ दोनों वाहन को जप्त कर लिया। दोनों वाहन में सवार चालक सहित कुल छ : लोगों को जमुई उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गिरीडीह के बगोदर के पास अवैध स्प्रिट को लादा गया था और नालंदा ले जाया जा रहा था । उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई । कार्रवाई में सफलता भी मिली । उन्होंने कहा कि अब झारखंड से जमुई होकर दूसरे जिले शराब व शराब की समान ले जाना दुर्लभ है। जिले में कई जगह बैरियर लगाया गया है। बेरियर के साथ-साथ खुफिया तंत्र भी काफी एक्टिव है। जिसके कारण सफलताएं रोज मिल रही है। बामदह मोड़ पर सब इंस्पेक्टर राजा बाबू के नेतृत्व में मजहर आलम , जितेंद्र कुमार , और सैफ के जवान , होमगार्ड के जवान लगे थे। उसी बीच एक महिंद्रा पिकअप वाहन को जब रोक कर जांच की गई तो उसमें से 40 लीटर का भरा दस गैलन यानी 400 लीटर अवैध स्प्रिट मिला। वाहन चालक और एक अन्य को गिरफ्तार किया। कुछ देर के बाद एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार की जांच किया। इस कार से 40 लीटर का भरा 2 गैलन स्प्रिट मिला। कार सवार चालक सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । दोनो वाहन से 480 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद हुआ , पिकअप और स्विफ्ट डिजायर दोनों वाहन को जप्त करते हुए चालक सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
0 Response to "उत्पाद पुलिस ने छह कारोबारी के साथ दो वाहन को किया जप्त"
Post a Comment