
जमुई के भछियार में चालाया गया कोरोना का अभियान
Sunday
Comment
जमुई के भछियार में चालाया गया कोरोना का अभियान
जमुई। आकाश राज
रविवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जमुई जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु चलाए गए कोरोना टीकाकरण अभियान के लगातार मॉनिटरिंग किए जाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों के लोगों को टीकाकरण की व्यवस्था उनके घर के समीप उपलब्ध कराए जाने के कारण जमुई में टीकाकरण प्रति सत्ता बढ़ती जा रही है। श्री सिंह के द्वारा बताया गया कि जमुई जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला के सभी प्रखंडों के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल 14 टीका एक्सप्रेस के द्वारा लगातार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है श्री सिंह के सफल प्रयासों के परिणाम के रूप में जमुई जिले में कोरोना का टीकाकरण अभियान में सफल भागीदारी साबित करने हेतु जमुई नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मोहल्ले के सभी समुदाय के व्यक्तियों के द्वारा करोना का टीका लगाया गया।भछियार मोहल्ले में लगभग 80 व्यक्तियों के द्वारा करोना का टीका लिया गया। भछियार मोहल्ले में टीका लेने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के द्वारा एकजुट होकर जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा टीकाकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। एवं उन लोगों के द्वारा कहा गया कोरोनावायरस से बचाव हेतु सरकार एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा जो प्रबंध किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है। हम लोगों ने जिला पदाधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराए गए टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण करवाया है । टीकाकरण एक सुरक्षित प्रक्रिया है एवं इसके द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। श्री सिंह के द्वारा जमुई जिले के सभी व्यक्तियों को आगे बढ़कर कोरोना का टीका लेने का सलाह दिए गए हैं, टीकाकरण के समय मौके पर केयर इंडिया के डॉक्टर संजय सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहें
0 Response to "जमुई के भछियार में चालाया गया कोरोना का अभियान "
Post a Comment