
उत्पाद पुलिस ने दो शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
Saturday
Comment
उत्पाद पुलिस ने दो शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
जमुई । आकाश राज
उत्पाद विभाग को शनिवार के दिन उपलब्धियों से भरा रहा। खैरा प्रखंड के मांगोबंदर पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्कर सहित एक कार को जप्त करने की सफलता हासिल की।उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि शराब तस्कर झारखंड से शराब लेकर जा रहा था। गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में झारखंड से शराब जा रही है । सूचना के आधार पर खैरा प्रखंड के मांगोबंदर पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में उत्पाद विभाग को सफलता भी हासिल हुई। दो कारोबारी के साथ चार पहिया वाहन के साथ 348 बोतल शराब को जप्त किया गया। दोनों कारोबारी को उत्पाद अधीक्षक की टीम ने अपने कब्जे में कर लिया । वही उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले के कई भागों में लगातार छापेमारी अभियान चल रही है। हर हाल में जमुई को शराब मुक्त जिला बनाना है । बरमसिया गांव के दिवाकर कुमार सिंह जिला देवघर वहीं कोरयारसार गांव के उत्तम यादव जिला देवघर के रहनेवाला हैं।
0 Response to "उत्पाद पुलिस ने दो शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार"
Post a Comment