
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम ने किया पौधरोपण
Saturday
Comment
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम ने किया पौधरोपण
जमुई। आकाश राज
शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जमुई स्थित चिल्ड्रन पार्क में पंचवटी के पांच पेड़ों बरगद, पीपल, पाकर, आमला और अशोका का वृक्षारोपण किया गया। पंचवटी के पांच पेड़ों का वृक्षारोपण करने के उपरांत जिलाधिकारी श्री सिंह के द्वारा मौके पर उपस्थित वन प्रमंडल जमुई के कर्मियों एवं जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पर्यावरण का संरक्षण सवर्धन एवं पोषण सहित जल का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी लोगों को चाहिए कि वह पर्यावरण की संरक्षा के लिए जागरूक रहे, प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाएं एवं उस पेड़ का समुचित देखभाल करें ताकि आने वाले पीढ़ियों के लिए हम तुम्हें बेहतर पर्यावरण प्रदान कर सकें। श्री सिंह ने उपस्थित लोगों के साथ सभी जिला वासियों से मुखातिब होते हुए संदेश दिया कि हर एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का संकल्प करें। पेड़ लगाकर उसका समुचित देखभाल करें। अपने घर के समीप या छत पर रेन वाटर हार्वेस्ट संरचना का निर्माण करते हुए जल का संरक्षण करें । खेतों में पराली ना जलाएं बल्कि उनका समुचित निपटान करने का प्रबंध करें। डीएम के द्वारा वृक्षारोपण के मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी जमुई श्री पीयूष वर्णवाल सहित वन प्रमंडल जमुई के कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
0 Response to "विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम ने किया पौधरोपण"
Post a Comment