-->
सुरक्षा एजेंसी एसआईएस ने लगातार पांचवें दिन बांटी राहत सामग्री

सुरक्षा एजेंसी एसआईएस ने लगातार पांचवें दिन बांटी राहत सामग्री

सुरक्षा एजेंसी एसआईएस ने लगातार पांचवें दिन बांटी राहत सामग्री

जमुई । अभिषेक सिन्हा
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच विश्व की बड़ी निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस की ओर से लगातार पांचवें दिन गुरुवार को भी गरीब, मजदूर और जरूरतमंदो के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। आपदा की इस घड़ी में बख्तियारपुर विधानसभा के खुसरुपुर ग्रामीण मंडल, पटना के मालसलामी मंडल में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटी गई। इस मौके पर खुसरुपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष निलेश एवं मालसलामी मंडल के अध्यक्ष मनीष कुमार, सतीश कुमार राजू सहित अन्य युवा कार्यकर्ताओं के सहयोग से राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह राहत कार्य भाजपा के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के निर्देश एवं एसआईएस के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा  के नेतृत्व में किया जा रहा है। श्री सिन्हा ने कहा की वैश्विक कोरोना आपदा महामारी में हम आप सभी जरूरत मंद लोगो के साथ हूं।आप अपने घर पर ही रहें। जरूरत का सामान हमारे जवान आपके घर तक पहुचायेंगे। इससे पहले 1 अप्रैल को पटना साहिब, दीघा, बख्तियारपुर, बांकीपुर विधानसभा में  राहत सामग्री का वितरण किया गया। 31 मार्च को पटना की पुलिस कॉलोनी, चितकोहरा, फतुहा और खुसरूपुर में गरीबों और मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया था। इसके अलावा 30 मार्च को बख्तियारपुर के नूरुद्दीनपुर और फतुहा के सडनपुर में भी राहत सामग्री वितरित की गई थी। 29 मार्च को पटना के भीखाचक, पटनासिटी, फतुहा उत्तरी मंडल के नारायणपुर, रानीपुर, डुमरी गांव की स्लम बस्ती और बख्तियारपुर में गरीबों और जरूरतमंदों  के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया था। इन सभी स्थानो पर मंडल अध्यक्ष, मालसलामी मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, राजू जयसवाल, शंकर जयसवाल, राजीव पासवान, अनिरुद्ध कुमार,आशीष कुमार, चन्द्रशेखर चन्द्रवंशी, चन्दन कुमार, बांकीपुर विधानसभा के महामंत्री पप्पू, अभिषेक बन्टी, हेमू जी, जय राज जी, शम्भू पासवान, बिजली पासवान उपस्थित रहे।

0 Response to "सुरक्षा एजेंसी एसआईएस ने लगातार पांचवें दिन बांटी राहत सामग्री"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article