
साहु समाज ने 300 लोगो के बीच बांटा खाद्य सामग्री
Thursday
Comment
साहु समाज ने 300 लोगो के बीच
बांटा खाद्य सामग्री
जमुई । संजीव कुमार सिंहजमुई साहुकार समाज के लोगों ने लगातार 3 सौ जरुरतमंद परिवार के लोगो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण लगातार चौथे दिन भी जारी रखा। गुरुवार को नगर परिषद के कई मुहल्ले सहित खरगौड मुसहरी दौलतपुर भजौर व सिकंदरा के लछुआड़ के विभिन्न गांवों में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। साहु समाज द्वारा जरूरतमंदों के बीच चावल, आटा, दाल, आलु व डीटॉल साबुन, नमक, तेल का वितरण किया गया। जदयू के युवा जिला उपाध्यक्ष पवन साह ने बताया की सहयोग कर्ता के रूप में जमुई जिला साहु समाज के जिला अध्यक्ष डॉ नीरज साह, अशोक साह, कलेसर साह सहित कई लोगों ने समाज के गरीब लोगों के सहयोग में शामिल हुए हैं । पवन साह ने बताया कि लॉकडाउन के घोषणा के बाद गरीब व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी होने लगा।
इस पर साहु समाज की ओर से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला चालक हुए हैं। गरीबों को दो वक्त का खाना मिले तथा कोई गरीब भुखा ना रहे इसलिए आगामी 14 अप्रैल तक जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया जाएगा । मौके पर घंटी साह, राजू कुमार, सीपु कुमार, गुड्डू सिन्हा, उत्तम साह, पप्पू पासवान मीठू कुमार, जीतु कुमार, नीशी कुमार, निरंजन साह, वीक्की रावत, टपलु ठाकुर, रोशन कुमार, अभिषेक कुमार, मंटू साह सहित साहु समाज के युवा वर्ग के लोग मौजूद थे।
0 Response to "साहु समाज ने 300 लोगो के बीच बांटा खाद्य सामग्री"
Post a Comment