
शहर बन गयी छावनी, सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं पुलिस प्रशासन
Wednesday
Comment
शहर बन गयी छावनी, सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं पुलिस प्रशासन
जमुई । संजीव कुमार सिंहजमुई शहर के सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। वाहनों की गहन जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है। शहर के अतिथि पैलेस , महिसौडी चौक, कचहरी चौक, गैस एजेंसी चौक, बोधन तलाव चौक, झाझा बस स्टैंड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस की गाडी सडक पर दौडते हुए बराबर देखा जा रहा है।
जमुई लॉक डाउन के नवें दिन जमुई जिले में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है। जहां तमाम दुकानें बंद हैं तो वहीं सड़के भी सुनसान दिख रही है। रामनवमी होने के कारण सुबह कुछ लोग आवश्यक समान लेने बजार पहुंचे। लोगों की चहलकदमी देख जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सख्ती बरते दिखाई दिया। वहीं सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मरकज से 6 लोग जिले में लौटे है। जिसकी जानकारी के बाद जिला प्रशासन और अलर्ट हो गई है। वहीं, सड़कों पर बेवजह घुमने वाले लोगों को भी समझा बुझाकर घर में रहने की सलाह दी जा रही है। शहर के महिसोड़ी चौक, कचहरी चौक, महाराजगंज चौक, सहित अन्य इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। घरों में रहने की लोगों को लगातार हिदायत दी जा रही है ।
बता दें कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां पूरा देश सहमा हुआ है। वहीं, सड़कों पर भी इसका व्यापक असर दिखने लगा है। जिले के तमाम अधिकारी कोरोना से बचाव को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं। ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन लगातार माइक से लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने को लेकर घरों में रहने की हिदायत दी गई।
0 Response to "शहर बन गयी छावनी, सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं पुलिस प्रशासन "
Post a Comment