-->
विभागीय परेशानियों पर फूटा गुस्सा, कई अध्यक्ष आर्थिक संकट में—ज़मीन बेचने तक की नौबत

विभागीय परेशानियों पर फूटा गुस्सा, कई अध्यक्ष आर्थिक संकट में—ज़मीन बेचने तक की नौबत



जमुई। जिले के पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को शहर के एक निजी विवाह भवन में बैठक कर वर्ष 2025-26 की धान अधिप्राप्ति को लेकर गंभीर चिंताएँ जताईं। अध्यक्षों का कहना है कि जब तक विभागीय अधिकारियों से औपचारिक बातचीत नहीं की जाएगी, तब तक धान अधिप्राप्ति किसी भी हाल में शुरू नहीं की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर सिंह और निरंजन कुमार सिंह ने की। पैक्स अध्यक्षों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को एक आवेदन भी सौंपा, जिसमें पिछले वर्ष धान अधिप्राप्ति के दौरान हुई समस्याओं का उल्लेख किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि विभागीय जटिलताओं और मनमानी के कारण पैक्स को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। स्थिति बद से बदतर, कई अध्यक्ष कर्ज में डूबे नंदकिशोर सिंह अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष विभाग के असहयोगपूर्ण रवैये के कारण पैक्स अध्यक्षों की माली हालत बेहद खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले के दो पैक्स अध्यक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई, कई अध्यक्षों को आर्थिक शोषण के कारण जमीन बेचनी पड़ी, आधा दर्जन से अधिक पैक्स अध्यक्ष गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा अलीगंज प्रखंड के आढ़ा पैक्स अध्यक्ष वर्तमान में डायरेक्ट भी हैं, लेकिन स्थिति ऐसी है कि आज उन्हें चाय की दुकान चलानी पड़ रही है। उनकी पूरी जमीन बिक चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष लखनपुर और ढूंढो नर्मदा पैक्स की भी जमीन बेचनी पड़ी। तीन महीने का काम, लेकिन सालभर की मुसीबत पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि जमुई में धान अधिप्राप्ति ही पैक्स का मुख्य कार्य है, जो मात्र तीन महीने चलता है।


लेकिन भुगतान में देरी, विभागीय प्रक्रियाओं की जटिलता और लगातार हो रही चौकशी ने स्थिति को और कठिन बना दिया है।घर से पैसा लगाना पड़ता है, और इसका असर सीधे हमारी संपत्ति पर पड़ रहा है,” अध्यक्षों ने कहा। एक स्वर में चेतावनी—“बैठक पहले, अधिप्राप्ति बाद में दर्जनों अध्यक्षों ने एकमत से घोषणा की अधिकारियों के साथ बैठक किए बिना हम धान की अधिप्राप्ति शुरू नहीं करेंगे। जब तक विभाग हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करेगा, हम धान खरीदने में सक्षम नहीं हैं। बैठक में मुकेश कुमार यादव, कमलेश कुमार सिंह, राजीव कुमार साहू, अजय राज, गुड्डू सिंह, मदन कुमार यादव, रामटहल साह, बेबी भारती, वीरेंद्र यादव, धीरेंद्र कुमार यादव, पवन सिंह, चंदन कुमार सहित कई पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे।

0 Response to "विभागीय परेशानियों पर फूटा गुस्सा, कई अध्यक्ष आर्थिक संकट में—ज़मीन बेचने तक की नौबत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article