
राष्ट्र के भविष्य की प्रतिभाओं को तराशना शिक्षकों का कर्तव्य : डीएम
Thursday
Comment
गुरुवार को जिला अधिकारी ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय का किया दौरा । जिलाधिकारी ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वही विद्यालय की बेटियों ने जिलाधिकारी का सम्मान स्वागत गान से किया। डीएम ने छात्राओं के गायन प्रतिभा की तारीफ की और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।वही डीएम ने विद्यालय को मुख्यमंत्री के सपनों का पाठशाला बताते हुए कहा कि जिला के साथ समूचे राज्य को इस पर गर्व है। उन्होंने यहां के शैक्षणिक कक्ष , पुस्तकालय , विज्ञान प्रयोगशाला , कम्प्यूटर कक्ष आदि का सुक्ष्मता से अवलोकन किया और प्राचार्य के साथ शिक्षकों से इस बाबत वांछित जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने इस दरम्यान जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय की जरूरतों से जुड़े विषयों का प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित किए जाने का निर्देश दिया। वही डीएम ने विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। रूटीन के मुताबिक पढ़ाई कराएं। सम्मान के लिए अनुशासन जरूरी है। इसे हर हाल में बनाए रखना है। यहां के विद्यार्थी प्रतिभावान हैं। इनकी प्रतिभाओं को तराशना और इन्हें शिखर पर विराजमान होने के योग्य बनाना शिक्षकों का कर्तव्य है। मौके पर श्रीमती शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , डीडीसी सुमित कुमार , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , नजारत उप समाहर्ता अमु अमला , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार , जिला जनसंपर्क अधिकारी नजरूल हक समेत कई संबंधित अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
0 Response to "राष्ट्र के भविष्य की प्रतिभाओं को तराशना शिक्षकों का कर्तव्य : डीएम"
Post a Comment