-->
मांग पूरा होने तक कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी-बाबू साहब सिंह

मांग पूरा होने तक कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी-बाबू साहब सिंह



महासंघ गोपगुट सम्बद्ध ऐक्टू के नेतृत्व में आज राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एनएचएम कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति से संविदा पर बहाल कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दो FRAS सिस्टम से उपस्थिति बनाने के पद्दति को बंद करो,पाच महीनों से बंद पड़े वेतन को अविलंब देने की गारंटी करो,सीएचओ का कैडर निर्माण कर नियमतिकरण की गारंटी करो, स्वास्थ्य विभाग में हो रहे करोड़ो रूपये घोटाले का उच्चस्तरीय जाँच करो, स्वास्थ्य विभाग की बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करो,

स्वास्थ्य विभाग के बदहाली के जिम्मेदार मंगल पांडये शर्म करो जैसे रोषपूर्ण नारा लगते हुए शहर का मार्च करते हुए समाहरणालय गेट को जाम कर प्रदर्शन कर सभा मे तब्दील हो गया सभा को संबोधित करते हुए बाबू साहब सिंह ने कहा कि आज सम्पूर्ण बिहार के जिला मुख्यालय पर एनएचएम कर्मियों ने अपनी सात सूत्री माँगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है और सरकार से मांग कर रहे है कि जबतक स्वास्थ्य विभाग के बुनियादि समस्या पानी बिजली शौचालय,नेटवर्क और हैल्थ एंड वेलनेश सेंटर का निर्माण नही करेगा तबतक सरकार द्वारा फेस एटेंडेस सिस्टम जैसे अव्यवहारिक निर्णय को वापस लिया जाय साथ ही साथ जिला में कागज पर बना 249 हैल्थ एंड वेलनेश सेंटर का उच्चास्तरीय जाँच कर उसमें हुए भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगाया और आंदोलन कर रहे कर्मियों के साथ सरकार वार्ता कर हल निकले नही तो इस सवाल को लेकर कार्य बहिष्कार आंदोलन को ओर तीखा किया जाएगा वही मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री माँगो को प्रतिनिधि मंडल द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी को सौपा गया प्रतिनिधि मंडल में माले नेता बाबू साहब सिंह,महासंघ गोपगुट के जिला सचिव निरंजन कुमार,खैरा के सीएचओ अदित्य छ्त्रपति, गिधौर के सीएचओ हेतराम मीना, जिला एनएचएम के जिला संयोजिका रानी कुमारी थे वही इस कार्यक्रम में हुकुम सिंह,महावीर यादव,राज लक्ष्मी, पूनम कुमारी अमृता कुमारी सुनील कुमार,रितेश कुमार,खुशबू कुमारी,जितेन्द्र गुर्जर,जुगराज,मौषम कुमारी सहीत अन्य लोग उपस्थित थे

0 Response to "मांग पूरा होने तक कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी-बाबू साहब सिंह"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article