किसानो के लिए मोदी का बजट ऐतिहासिक -विकास सिंह
Tuesday
Comment
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया बजट को विकसित भारत का द्वार कहकर सराहना करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के नेतृत्व मे भारत अब रुकने वाला नहीं है और 2047 से पहले ही राष्ट्र विकसित भारत की श्रेणी मे आकर खड़ा हो जायेगा! विकास सिंह ने आगे कहा कि आज के बजट मे कुशल युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया गया जो मुद्रा लोन की राशि की सीमा 10 लाख से बढाकर 20 लाख कर दिया गया है!
बिहारवासियों के लिए मोदी सरकार ने सौगात की बौछार कर दिया है, बिहार विकास के लिए अन्य राज्यों से कदम से कदम मिलाकर चले इसके लिए 26,500 हजार पांच सौ करोड़ एवं बाढ़ आपदा से निजात के लिए 11500 करोड़ की राशि का आवंटन किया है ! इसके अलावे राजगीर जैन मंदिर और महाबोधि मंदिर सहित बिष्णुपद मंदिर का काशी के तर्ज पर विकास करने का एलान किया गया है ! गंगा पर बक्सर, आरा मे दो और नये पुल का मोदी सरकार ने निर्माण करने का किया है बजट मे प्रावधान ! बिहार मे नालंदा से बोधगया, बोधगया से बैशाली एवं पटना से पूर्णिया को एक्सप्रेसवे देकर बिहारवासियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल जीत लिया!
भाजपा नेता विकास सिंह ने आगे कहा कि किसानो के लिए लगातार चिंता करने बाले मोदी सरकार ने क़ृषि क्षेत्रों मे पैदावार पर मौसम का कोई असर नहीं पड़े, इसके लिए 1.5 लाख करोड़ का किया व्यवस्था!नये कर व्यवस्था मे मोदी सरकार ने किया 3 लाख तक कर मुक्त का एलान और करदाता को दिया बड़ी राहत! युवाओं को सही शिक्षा के साथ इंटर्नशिप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2 लाख करोड़ की राशि सुरक्षित कर देश मे रोजगार और नौकरी के लिए सक्षम बनाने हेतू किया शानदार पहल !इसलिए इस बेहतरीन बजट कि सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बिहारवासियों के तरफ से आभार प्रकट करते है!

0 Response to "किसानो के लिए मोदी का बजट ऐतिहासिक -विकास सिंह "
Post a Comment