-->
भारतवर्ष के लिए मिशाल बनेगा साईकिल यात्रा विचारमंच : मंत्री

भारतवर्ष के लिए मिशाल बनेगा साईकिल यात्रा विचारमंच : मंत्री



विचारमंच के नाम का हो रहा गलत उपयोग, सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन 

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार का काफिला जमुई की दहलीज लांघते ही पर्यावरणप्रेमियों में उत्साह का संचार होने लगा। मंत्री के आगमन से पूर्व साईकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने बैठक की। विचारमंच के नाम का गलत तरीके से उपयोग किए जाने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। विचारमंच के एक शिष्टमंडल ने मंत्री से मुलाकात की। अगुवाई कर रहे संस्थापक विवेक कुमार ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से विचारमंच के नाम का अवैध तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। विचारमंच का प्रतिनिधित्व करते हुए विवेक कुमार ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें विचारमंच के विभिन्न पटल पर पंजीकृत होने की बात कही। मंत्री को बताया गया कि साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई मंच वर्तमान में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय से यथा मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेट अफेयरस के तहत गैर सरकारी संगठन के रूप में निबंधित हो चुका है।

इसके साथ ही मंच मिनिस्ट्री आफ यूथ एंड सपोर्ट, एमएसएमई , नीति आयोग और बिहार सरकार द्वारा भी निबंधित है। जिसपर मंत्री ने इस कार्य को सराहना करते हुए कहा कि मंच पूरे विश्व के लिए एक दिन मिशाल बनेगा। मंच की ओर से बिहार के प्रत्येक जिले में एक नीम कॉरिडोर पार्क बनाने का सुझाव मंत्री के समक्ष दिया गया। मंत्री ने ऐसे सुझाव का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर और कारगर बताया । शिष्टमंडल में विचारमंच के विवेक कुमार , गोलू कुमार ,राकेश कुमार, सौरभ कुमार तिवारी, विशाल कुमार आदि सदस्य शामिल थे उपस्थित थे।

साईकिल यात्रा एक विचार के मुरीद हुए मंत्री, किया सम्मानित बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार साईकिल यात्रा विचारमंच के मुरीद हो गए हैं। हो भी क्यों न, पर्यावरण संरक्षण को लेकर विगत 9 वर्षों से प्रयासरत साइकिल यात्रा एक विचार ने जमुई जिले को हरियाली की सौगात दी है। मंत्री प्रेम कुमार ने विचारमांच के क्रियाकलापों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नागी पक्षी अभ्यारण,झाझा के सभागार में मोमेंटो, अंगवस्त्र और पौधा देकर मंच के सक्रिय सदस्य ठाकुर डुगडुग सिंह को सम्मानित किया। उत्साह जाहिर करते हुए विचारमंच के सदस्यों ने बताया कि, ऐसे सम्मान ने विचारमंच के कद को ऊंचा कर दिया है, जिससे सदस्य भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर बीजेपी नेता विकास प्रसाद सिंह, समाजसेवी नंदलाल सिंह,अभिषेक कुमार झा आदि ने बधाई दी है। वहीं, इस सम्मान के लिए साईकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।


0 Response to "भारतवर्ष के लिए मिशाल बनेगा साईकिल यात्रा विचारमंच : मंत्री"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article