-->
रेस्ट हाउस जमुई पुलिस और देवघर की पुलिस ने मारा छापा । नशीली दवा खिलाकर आर्केस्ट्रा में आई कुछ लड़कियों के साथ गलत काम करने का मामला आया सामने ।

रेस्ट हाउस जमुई पुलिस और देवघर की पुलिस ने मारा छापा । नशीली दवा खिलाकर आर्केस्ट्रा में आई कुछ लड़कियों के साथ गलत काम करने का मामला आया सामने ।



आर्केस्ट्रा में आई कुछ लड़कियों के साथ जमुई के एक होटल में नशीली दवा खिलाकर गलत काम करने का मामला सामने आया है।जिसके बाद जमुई और देवघर की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच की।जिसे लेकर गुरुवार को देवघर आरपीएफ की टीम जमुई पहुंची और जमुई सदर थाना के सहयोग से जिला मुख्यालय स्थित एक रेस्ट हाउस में जांच किया गया।हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया है। वहीं बताया जा रहा है कि देवघर में ट्रेन से कुछ लड़कियों को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया था। जिसके बाद उन लड़कियों ने पुलिस को जो कुछ बताया उसके आधार पर पुलिस की टीम जांच के लिए जमुई पहुंची थी।

बताया जा रहा है कि वह सभी लड़कियां ऑर्केस्ट्रा में काम करती थी और जमुई पहुंची थी। जिस दौरान उन्हें जमुई जिला मुख्यालय स्थित सूर्या रेस्ट हाउस में रखा गया था। लड़कियों का कहना है कि इस दौरान उन्हें नशीली दवा पिलाई गई और उनके साथ गलत काम किया गया है।इसके बाद उन्हें नशे की हालत में ही एक ट्रेन में ले जाकर बैठा दिया गया। जिन्हें देवघर आरपीएफ की टीम ने उन्हें ट्रेन से बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बताया जा सकता है। लेकिन बिहार और झारखंड पुलिस के द्वारा जिला मुख्यालय में की गई संयुक्त कार्रवाई के बाद से यह पूरा मामला चर्चा में है।

0 Response to "रेस्ट हाउस जमुई पुलिस और देवघर की पुलिस ने मारा छापा । नशीली दवा खिलाकर आर्केस्ट्रा में आई कुछ लड़कियों के साथ गलत काम करने का मामला आया सामने ।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article