प्यार में हुआ असफल तो किया आत्महत्या सुसाइड नोट पर लिखा मैं मम्मी के पास जा रहा हूं।
Sunday
Comment
जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के सोनो बाजार के अभिमन्यु मिश्रा के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार मिश्रा अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया घटना शनिवार रात्रि की है , पंकज मिश्रा अपने सुसाइट नोट में युवक ने लिखा है कि पापा मुझे माफ कर देना मैं सुसाइड कर रहा हूं।यह नोट आप पुलिस को दिखा दीजिएगा। युवक ने लिखा कि ना मैं घर का अच्छा बेटा बन पाया, ना भाई,ना पोता ना भतीजा ना ही पायल का पति। सुसाइट नोट में पायल का जिक्र करते हुए युवक ने लिखा कि मैं पायल से बहुत प्यार करता हूं और उसके बिना नहीं जी सकता हूं। दो महीने कैसे गुजारा यह दर्द मैं ही जानता हूं। मैं मम्मी के पास जा रहा हूं। मेरी मौत की खबर पायल तक जरुर पहुंचा देना।





0 Response to "प्यार में हुआ असफल तो किया आत्महत्या सुसाइड नोट पर लिखा मैं मम्मी के पास जा रहा हूं।"
Post a Comment