
राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा मास्क, साबुन सहित कई समानों का किया गया वितरण
Wednesday
Comment
राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा मास्क, साबुन सहित कई समानों का किया गया वितरण
परिचय: राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा मास्क एवं डिटॉल साबुन का वितरण करते लोग
जमुई। आकाश राजलॉकडाउन के आठवें दिन होने के कारण शहर सहित ग्रामीण इलाकों के लोगों की स्थिति अब खराब हो रहा है। दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों की हालत अब सबसे ज्यादा खराब है ,यही कारण है कि उनकी मदद के लिए दर्जनों हाथ उठना शुरु हो गया है। अब जमुई नगर के विभिन्न दलित बस्तियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा मास्क एवं डिटॉल साबुन का वितरण कर लोगों को दूरी बनाए रखने एवं हाथ धोने के लिए जागरुक किया। जिला प्रचारक नवल केशव ने लोगों से आग्रह किया कि लोग घर से नहीं निकले। इस बीमारी से स्वयं को बचे। स्वयंसेवकों ने लोगों से आग्रह किया कि लॉकडाउन का पूरा समर्थन दें। कोरोना बीमारी से बचें। कोरोना बीमारी काफी खतनाक है। इसमें रामजीवन साह, चन्द्रकांत भगत, मुरारी कुमार, प्रिंसकुमार, कुणाल कुमार, संजू एवं बलबंत सिंह आदि स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।
0 Response to "राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा मास्क, साबुन सहित कई समानों का किया गया वितरण"
Post a Comment