-->
जिले में धान खरीददारी अब होगी 30 अप्रैल तक  बढ़ गया अब एक महीना का समय  जिले को

जिले में धान खरीददारी अब होगी 30 अप्रैल तक बढ़ गया अब एक महीना का समय जिले को

जिले में धान खरीददारी अब होगी 30 अप्रैल तक
बढ़ गया अब एक महीना का समय
जिले को  51 हजार एमटी का रखा गया है लक्ष्य

जिले के किसानों व पैक्स अध्यक्षों में देखा गया खुशी
30 अप्रैल तक साढ़े 23 हजार एमटी धान की हुई थी खरीददारी
जमुई। संजीव कुमार सिंह
कोरोना बीमारी के कारण सहकारिता विभाग की काम जिले में काफी प्रभावित रहा। लगातार लॉकडाउन के कारण जिला अपना लक्ष्य से कोसों दूर रहा । इस स्थिति को देखते हुए  बिहार सरकार व केन्द्र सरकार ने धान अधिप्राप्ति का समय एक महीना के लिए बढ़ा दिया। इस समय अवधि को बढ़ने पर जमुई जिला के किसानों से लेकर जिले के पैक्स अध्यक्षों में काफी खुशी देखी जा रही है।  सहकारिता विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जमुई में 31 मार्च तक 51 हजार एमटी धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया था जबकि जिले को 31 मार्च तक साढे़ 23 हजार एमटी ही खरीद हो पाया था। सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने धान अधिप्राप्ति की तारीख बढ़ा दिया गया है। तारीख बढ़ने से जिले के किसानों को काफी फायदा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक महीना बढ़ने के कारण पैक्स अध्यक्षों का काम भी अब एक महीना के लिए बढ़ गया है। इधर पैक्स अध्यक्षों को केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा धान की अधिप्राप्ति की तारीख 31 अप्रैल तक बढ़ने के कारण 80 फीसदी से अधिक किसानों को उनकी राशि का भुगतान कर दिया गया है। विभाग की ओर से अधिकतम तीन अप्रैल तक सभी को पैसा भुगतान करने का निर्देश जिला सहकारिता कार्यालय को दिया गया है। इसके लिए राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों ने कहा कि 15 जून तक सीएमआर यानी चावल की प्राप्ति कर ली जाए।
खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव बिहार सरकार ने धान अधिप्राप्ति 30 अप्रैल तक किसानों से लिए जाने की बात पत्र में दिया है। ।  वहीं 31 जुलाई तक मिलरों को चावल देने की बात कही है। इधर जिले के कई पैक्स अध्यक्षों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि जमुई सहकारिता विभाग के अधिकारी द्वारा पैक्स अध्यक्षों को काफी परेशान किया जाता है। पैक्स अध्यक्षों पर विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मी तक मनमानी करते है। जिसका विरोध व धरना  भी दिया।

0 Response to "जिले में धान खरीददारी अब होगी 30 अप्रैल तक बढ़ गया अब एक महीना का समय जिले को "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article