
जिला पदाधिकारी जमुई ने भूमिहीन परिवारों के बीच किया पर्चा का वितरण
Thursday
Comment
गुरुवार को जिलाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में जमुई जिला के सभी अंचलों अंतर्गत 84 लाभुकों के बीच अभियान बसेरा-2 के तहत पर्चा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार हमारे जिले में भूमिहीन परिवारों का सर्वे कराया गया है।
पूर्व में कुल 108 भूमिहीन परिवारों को पर्चा दिया गया हैं और आज 84 भूमिहीन लाभुकों के बीच मकान बनाने के लिए भूमि का पर्चा दिया गया। जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि अभियान बसेरा-2 राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं । भूमिहीन परिवारों को भूमि की उपलब्धता नहीं होने के कारण राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाते है ।जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि आज 84 भूमिहीन परिवारों को पर्चा दिया गया है ।
इससे आने वाले समय में यह परिवार राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे ।शेष बचे लाभार्थियों को शीघ्र ही भूमि का पर्चा उपलब्ध करा दिया जाएगा ।मौके पर अपर समाहर्ता जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे ।
0 Response to "जिला पदाधिकारी जमुई ने भूमिहीन परिवारों के बीच किया पर्चा का वितरण"
Post a Comment