-->
 जहा नहीं पहुंच पाए जनप्रतिनिधि वहां पहुंच गए नीतीश कुमार।

जहा नहीं पहुंच पाए जनप्रतिनिधि वहां पहुंच गए नीतीश कुमार।



15 अगस्त के अवसर पर जमुई जिले के सोनो प्रखंड के छुछुनरिया पंचायत के बिच्छागढ़ पंजिया गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट पंचायत के श्री राम क्रिकेट ग्राउंड जिलेबिया पार्क मैं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आदित्य पांडे के द्वारा किया जा रहा था, वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जमुई नगर परिषद उप चेयरमैन हिन्दू स्वाभिमान बिहार प्रान्त सह प्रमुख नीतीश कुमार मौजूद होकर युवाओं का हौसला बढ़ाया।

साथ ही युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हार जीत महत्वपूर्ण नहीं है हारने से अपनी गलती का अनुभव होता है और अगली बार वह गलती ना दोहराएं इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। खेल को खेल की तरह देख कर उसे कुछ सीखने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही मौजूद युवाओं ने कहा कि हमारे पंचायत में प्रतिभा की कमी नहीं है,

लेकिन सही स्टेज नहीं मिल पाता है जिसके कारण हम लोग अपना प्रतिभा को उजागर नहीं कर पाते हैं साथ ही वहां क्रिकेट खेलने के लिए मैदान तक नहीं है वही टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों के तौर पर श्याम गनौरी बीकू अजीत तुलसी मुरारी सदानंद संदीप अवधेश गुरु वहीं दूसरी टीम से सत्या विनोद लक्ष्मण रोहित सियाराम आकाश सचिन पवन प्रेम प्रमोद सोनू के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद होकर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया। साथी युवा से लेकर बड़े बुजुर्ग तक टूर्नामेंट का भरपूर आनंद उठाया।पंचायत के लोगों ने कहा जनप्रतिनिधि तो केवल चुनाव के समय दिखते हैं

लेकिन हिंदू स्वाभिमान एवं जमुई नगर परिषद के उप चेयरमैन नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हैं कि वह बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए जमुई से इस पंचायत में आए और युवाओं का हौसला बढ़ाया हैं उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि तो 5 साल में सिर्फ एक से दो बार दिखते हैं लेकिन नीतीश जी का यह उत्साह देख युवाओं में एक लहर दौड़ रही है।

0 Response to " जहा नहीं पहुंच पाए जनप्रतिनिधि वहां पहुंच गए नीतीश कुमार।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article