-->
144 बोतल केन के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार।

144 बोतल केन के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार।

जमुई के सिकन्दरा प्रखण्ड के लछुआड़ थाना क्षेत्र के बिछवे मोड़ के समीप बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आटो से भारी मात्रा में केन बियर के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचाना गरही थाना क्षेत्र के महुलिया टांड़ निवासी अजीत कुमार पिता महेंद्र यादव के रूप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि झारखंड से वह शराब की बड़ी खेप लेकर सिकंदरा आ रहा था। थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली कि जमुई के रास्ते एक ऑटो से अवैध विदेशी शराब व केन बियर को ले जाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस जवानों के सहयोग से कुंडघाट से बिछवे मोड़ से आटो को रोककर पूछताछ के क्रम में तलाशी ली गई।जिसमें ऑटो के तहखाने में रखा झारखंड निर्मित 500ml का 144 बोतल गॉड फादर केन बियर शराब बरामद किया गया ।




0 Response to "144 बोतल केन के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article